मुंबई। आमिर खान के असहिष्णुता संबंधी बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि आमिर की टिप्पणी अतिशयोक्ति जरूर है लेकिन उसे संदर्भरहित कहकर नकारा नहीं जा सकता है।
सोनम ने एक समेलन में कहा कि भारत में हमेशा से ही असहिष्णुता रही है। यहां के लोगों ने पिछले 60 साल में कई दंगे देखे हैं। भारत में विभिन्न धर्मों, विभिन्न भाषाओं को बोलने वाले और विविध संस्कृति वाले लोग बसते हैं इस कारण यहां ये होना ही है। हालांकि सबसे अच्छी बात यह है कि लोग इस विविधता की खूबी से परिचित हैं।
उन्होंने आमिर का पक्ष लेते हुए कहा कि आमिर ने अपने वक्तव्य को लेकर पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया है। अगर कोई व्यक्ति किसी बात की आलोचना कर रहा है तो इससे उस पर राष्ट्रविरोधी होने का ठप्पा नहीं लग जाता। समालोचना हमेशा अच्छी होती है।
सोनम ने कहा कि बॉलीवुड के स्टार आमिर ने कुछ कहा और लोग उनके प्रति इतने अधिक नकारात्मक हो गए। अब क्या आप सोचते हैं कि वह किसी भी मुद्दे पर इस तरह बोल पाएंगे।
हो सकता है कि उनकी टिप्पणी अतिशयोक्तिपूर्ण हो लेकिन वह संदर्भरहित नहीं थी। उल्लेखनीय है कि शबाना आजमी ने भी कुछ इसी तरह से आमिर की टिप्पणी का बचाव किया था।