नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पंजाब में जोर-शोर से आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ पंजाब में आईपीसी के सेक्शन 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले शनिवार को खेतान ने आप पार्टी के युवा घोषणा-पत्र की तुलना धार्मिक ग्रंथ से की थी। इससे नाराज अमृतसर में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रमुख करनैल सिंघ पीर मोहम्मद ने खेतान के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
घोषणा-पत्र में आप के चुनावी चिन्ह झाड़ू के साथ स्वर्ण मंदिर की तस्वीर भी इस्तेमाल की गई थी जिस पर काफी हो हल्ला हुआ था। हालांकि बाद में खेतान ने यह कहते हुए माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा “मैं हाथ जोड़कर, तहे दिल से माफ़ी मांगता हूं, मेरी मंशा ठेस पहुंचाना नहीं थी, अनजाने में भूल हुई।
लेकिन शिकायत दर्ज कराने वाले समूह ने कहा कि यह काफी नहीं है। यह दूसरी बार है जब आप पंजाब में विवादों में फंसी हो। इससे पहले आप विधायक नरेश यादव से हाल ही में कुरान की ‘बेअदबी’ मामले में पूछताछ की गई थी।
उधर, केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि राज्य की अकाली सरकार असुरक्षा से ग्रस्त होकर उनकी पार्टी के लोगों के पीछे पड़ गई है।