नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही मंत्रिमंडल में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी कर रहे है। इससे पहले सम-विषम की सफलता पर परिवहन मंत्री की पीठ थपथपा चुकी सरकार अब प्रीमियम बस योजना के घोटाले में घिरने के कारण परिवहन मंत्री गोपाल राय से यह मंत्रालय वापस लेने का मन बना रही है।
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी कर ली है। हालांकि सरकार की ओर से इस मुद्दे पर यह सफाई देने की कोशिश की जा रही है कि गोपाल राय ने स्वयं ही स्वास्थ्य कारणों से परिवहन मंत्रालय छोड़ने की पेशकश मुख्यमंत्री केजरीवाल से की थी।
सूत्रों के अनुसार केजरीवाल की गुड बुक में रहने वाले मंत्री कपिल मिश्रा और सत्येंद्र जैन को उनका मंत्रालय दिया जा सकता है। कपिल मिश्रा इस समय पर्यटन और जल संसाधन मंत्री हैं। वहीं सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग हैं।
फिलहाल गोपाल राय के पास परिवहन, श्रम के अलावा रोजगार, विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, सिंचाई एवं खाद्य नियंत्रण विभाग भी हैं।