नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सभी नेताओं और विधायकों से अनुरोध किया है कि वह कार्यकर्ताओं को बाउंसर कहकर अपमानित ना करें।
जानकारी हो कि पिछले काफी समय से पार्टी या सरकार के हर कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं और विधायकों द्वारा कार्यकर्ताओ को बाउंसर की तरह से इस्तेमाल करने का चलन बढ़ा है I
पार्टी कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए कार्यकर्ताओं इस्तेमाल किया जाता है। कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि चाहे पार्टी संयोजक हों या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कार्यक्रम खत्म होने के बाद नेता इन्हीं कार्यकर्ताओं को पहचानने तक से इंकार कर देते हैं।
आप कार्यकर्ताओं की इस शिकायत को दूर करने के लिए संजय सिंह ने सोमवार सुबह ट्वीट के जरीये सभी नेताओं को यह संदेश दिया कि सभी वरिष्ठ साथी कम से कम अपने समर्पित कार्यकर्ताओं के चेहरे याद कर लें और उन्हें बाउंसर कहकर अपमानित ना करें।
जानकारी हो कि इससे पहले कृष्णा नगर के विधायक एस. के. बग्गा ने अपने ही क्षेत्र के कार्यकर्ता को पहचाने से इंकार कर दिया था I बाद में उनके कार्यकर्ता राजी सचदेवा ने बग्गा पर एक स्टिंग के जरिये भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। यही वजह है कि अब पार्टी इस मसले पर काफी सचेत नजर आ रही है।