चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने रविवार को सुच्चा सिंह द्वारा अरविन्द केजरीवाल पर सिखी छोड़ने के कहने के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया।
चण्डीगढ़ में आम आदमी पार्टी के लीगल सेल अध्यक्ष हिम्मत सिंह शेरगिल ने कहा कि छोटेपुर सरासर झूठ बोल रहे हैं। यदि उनके आरोप सही है तो एक सच्चा सिख होने के नाते वह 39 दिनों तक चुप क्यों बैठे रहे।
हिम्मत सिंह शेरगिल ने कहा गत 26 अगस्त को मीडिया के सामने सुच्चा सिंह छोटेपुर ने अरविंद केजरीवाल पर यह आरोप उस समय लगाए हैं जब सुच्चा सिंह छोटेपुर ने बतौर कनवीनर रिश्वत के रूप में दो लाख रुपए के आरोप में घिरे हुए हैं।
आम आदमी पार्टी के लीगल सेल अध्यक्ष ने कहा कि 26 अगस्त को छोटेपुर ने अपने आरोप में अमृतसर के जिस बात का जिक्र किया है वह 18 जुलाई की है।
अब सवाल यह उठता है कि यदि अरविंद केजरीवाल ने छोटेपुर को इतनी बड़ी बात बोल दी थी तो एक सिख होने के नाते उन्होंने उसी समय अरविंद केजरीवाल के सामने रोष जताते हुए उनकी गाड़ी से नीचे क्यों नहीं उतरे।
हिम्मत सिंह शेरगिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में दान के रूप में फंड लेने के लिए सरल और स्पष्ट नीति है और पार्टी फंड के रूप में लिए गए पैसे—पैसे का हिसाब रखा जाता है। छोटेपुर यह भी झूठ बोल रहे हैं कि पार्टी का कोई खाता, खजांची नहीं है।