नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार दोपहर दो बजे आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को महिला से बदसलूखी के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद अमानतुल्लाह को साकेत कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विधायक के ऊपर अपने ही साले की पत्नी से अश्लील हरकत करने का आरोप है। विधायक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा), 509 (शब्द, भाव या कार्य एक औरत के शील का अपमान करने का इरादा), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और 498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले में आप विधायक का कहना है कि वह सरिता विहार के डीसीपी ऑफिस में बातचीत के लिए गए थे लेकिन उन्होंने (पुलिस) ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने बताया की अमानतुल्लाह को नियमों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में पीड़िता महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह के साथ ज्वाइंट सीपी आरपी उपाध्याय से मिली थी। जहां छेड़खानी केस के सिलसिले में पीड़िता ने अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी की मांग की थी और कहा था कि उसपर केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है।