Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राखी बिड़ला को बर्थडे का तोहफा, बनीं डिप्टी स्पीकर – Sabguru News
Home Delhi राखी बिड़ला को बर्थडे का तोहफा, बनीं डिप्टी स्पीकर

राखी बिड़ला को बर्थडे का तोहफा, बनीं डिप्टी स्पीकर

0
राखी बिड़ला को बर्थडे का तोहफा, बनीं डिप्टी स्पीकर
AAP legislator Rakhi Birla got a unique birthday gift, elected delhi deputy speaker
AAP legislator Rakhi Birla got a unique birthday gift, elected delhi deputy speaker
AAP legislator Rakhi Birla got a unique birthday gift, elected delhi deputy speaker

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक राखी बिड़ला को शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया गया है। 49 दिन की केजरीवाल सरकार में महिला एवं बाल मंत्री रही राखी का आज 29वां जन्मदिन है।

मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़ला को विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव रखा था। केजरीवाल के प्रस्ताव का उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने समर्थन किया। इसके बाद वह निर्विरोध डिप्टी स्पीकर बन गईं।

राखी से पहले शालीमार बाग से विधायक वंदना कुमारी विधानसभा की डिप्टी स्पीकर थीं। वंदना ने हाल में हुए एमसीडी उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की हार के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने चार जून को वंदना का इस्तीफा मंजूर कर लिया था।