नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पंजाब और गोवा के बाद अब गुजरात में भी 2017 में होने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 9 जुलाई से स्वयं गुजरात के सोमनाथ मंदिर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
हालांकि इसके संकेत आप पार्टी ने पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का समर्थन करके पहले ही दे दिए थे। इसके अलावा आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने गुजरात विधानसभा से जोड़ते हुए ट्वीट करके कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल से डरते हैं, जहां स्थानीय कार्यकर्ता और नेताओं ने काफी पहले से ही चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी यह फैसला कर लिया है कि दिसंबर 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह गुजरात की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी 9 जुलाई को गुजरात के सोमनाथ मंदिर से प्रचार की शुरुआत करेंगे और 10 जुलाई को गुजरात के अलग-अलग सामाजिक संगठनों के मुलाक़ात करेंगे। इसी दौरान वह चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान भी कर सकते हैं।
असल में गुजरात में चुनाव लड़ने का मन तो आप बहुत पहले से बना रही थी, लेकिन वह पंजाब और गोवा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के आकलन के बाद ही गुजरात पर कोई फैसला लेना चाहती थी। अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लग रहा है कि चुनाव लड़ने और जीतने के लिए और उसको प्रचार में काफी समय की ज़रूरत पड़ेगी इसलिए वह जल्द गुजरात चुनाव के लिए प्रचार शुरू करने का मन बना चुकी है।