नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी आप के लोकपाल और भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के पूर्व अधिकारी एन दिलीप कुमार ने निजी कारणों और अन्य व्यस्तताओं का हवाला देकर अपना पद छोड़ दिया है।
हालांकि, कुमार ने पार्टी नेतृत्व से किसी तरह के मतभेदों से इनकार किया है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए कुमार ने कहा कि वह विशाखापत्तनम में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह अपने पद को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे।
कुमार ने बताया कि मैंने मई में अपना इस्तीफा दिया था। मैंने विशाखापत्तनम में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जिसकी वजह से मेरा दिल्ली आना मुश्किल होता है।
कुमार ने स्पष्ट किया कि उनके और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद से मतभेद होने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं समझता हूं कि वह इकलौते ऐसे नेता हैं जो भ्रष्टाचार से लड़ सकते हैं।
कुमार ने कहा कि मैंने जब से ‘बकासुर-विरोधी ब्रिगेड, जो विशाखापत्तनम में भ्रष्टाचार के खिलाफ भी काम करता है, शुरू किया है…तब से मैंने इस्तीफा दे दिया है। ‘आप ने अब तक अपना नया लोकपाल नहीं नियुक्त किया है।
बागी नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर कार्रवाई के बाद ‘आप’ ने पार्टी की लोकपाल संस्था का पुनर्गठन किया था जबकि पूर्व लोकपाल एम रामदास को पद से हटा दिया था।