नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के साले की पत्नी ने उन पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए जामिया नगर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विधायक ने आज ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है।
दिल्ली के शाहिन बाग इलाके की रहने वाली 32 वर्षीय शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्ला उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है।
ससुराल में उसे और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता है। महिला का आरोप है कि अमानतुल्ला के साथ यौन संबंध के लिए पति इकबाल नूर भी उस पर दबाव डालता है।
जामिया नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमानतुल्लाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354/509/506/498 ए और 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं ओखला से विधायक अमानतुल्ला ने पत्रकार वार्ता कर उन पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आप विधायक होने के कारण उनके खिलाफ बिना जांच के संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अमानतुल्ला ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला से उनके और परिवार के पिछले चार साल से कोई संबंध नहीं हैं।
https://www.sabguru.com/aap-mla-amanatullah-khan-resigns-government-posts/