नई दिल्ली। ऐसे वक्त में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वेटिकन सिटी से यह दावा किया कि गलत लोगों को पार्टी से निकाल बाहर किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर पार्टी के बिजवासन से विधायक देवेंद्र सहरावत ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष, संजय सिंह औप दिलीप पांडेय जैसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है।
संदीप कुमार की विवादास्पद सीडी सामने आने से किरकिरी झेल रही पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी नेता आशुतोष के रुख की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि एक चौकड़ी है जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि छवि खराब करने वाले तत्वों को हटाने के लिए कार्रवाई की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि संदीप कुमार के आचरण को लेकर आशुतोष ने जो तर्क दिए हैं, वे स्वीकार्य मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं। संदीप को शनिवार रात दुष्कर्म और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।
सहरावत ने आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय पर भी निशाना साधते हुए उनके आचरण पर सवाल उठाये और कहा कि पंजाब से परेशान करने वाली खबरें आ रहीं हैं।
केजरीवाल को लिखे पत्र में सहरावत ने कहा कि मैंने पंजाब में टिकट देने या उसके वादे के ऐवज में महिलाओं के शोषण की परेशान करने वाली खबरें देखी हैं। मैं धरातल पर स्थिति का पता लगाने के लिए चंडीगढ़ में लोगों से मिल रहा हूं।
इससे पहले सहरावत ने आप से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकाले जाने के तरीके के खिलाफ भी आवाज उठाई थी।