नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के चार सांसद में से तीसरे सांसद भी जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं। पार्टी के चार में दो सांसद पहले ही पार्टी से अलग हो चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब विधान सभा के लिए शुक्रवार को जारी हुई उम्मीदवारों तीसरी सूचि में अपने नजदीकियों के नाम शामिल ना होने से फरीदकोट से सांसद साधु सिंह नाराज हो गए हैं।
साधू सिंह लगातार पंजाब संगठन में हो रही नियुक्तियों में उनसे कोई विचार-विमर्श नहीं किये जाने की शिकयात संगठन को कर रहे हैं वावजूद इसके पार्टी ने उनकी सलाह न लेते हुए तीसरी सूचि भी जारी कर दी।
सांसद साधु सिंह विधानसभा क्षेत्र निहालसिंह वाला और गीदड़वाहा से अपने समर्थकों को टिकट न दिए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा को साधु सिंह को मनाने का जिम्मा दिया गया है।
इस सिलसिले में साधू सिंह ने पहले भी संकेत दिए थे कि वह पार्टी से बगावत कर सकते हैं और इससे पहले भी उन्होंने पार्टी को अलविदा कहने की धमकी दी थी।
गौरतलब है कि आप के दो सांसद धर्मवीर गांधी और हरविंदर सिंह खालसा पहले ही पार्टी से बगावत कर चुके है अब साधु सिंह और भगवंत मान ही पार्टी में बचे है।
सांसद साधु सिंह की नाराजगी बढ़ने और पार्टी छोड़ने के बाद संगरूर के सांसद भगवंत मान ही पार्टी में मात्र एक सांसद होंगे।