Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
aap punjab unit chief sanjay singh threatens to file defamation against aap MLA Devender Singh Sehrawat
Home Breaking आप में तकरार : अपनी ही पार्टी के विधायक पर मानहानि का केस करेंगे संजय सिंह

आप में तकरार : अपनी ही पार्टी के विधायक पर मानहानि का केस करेंगे संजय सिंह

0
आप में तकरार : अपनी ही पार्टी के विधायक पर मानहानि का केस करेंगे संजय सिंह
aap punjab unit chief sanjay singh threatens to file defamation against aap MLA Devender Singh Sehrawat
aap punjab unit chief sanjay singh threatens to file defamation against aap MLA Devender Singh Sehrawat
aap punjab unit chief sanjay singh threatens to file defamation against aap MLA Devender Singh Sehrawat

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी संजय सिंह अब अपनी ही पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।

दरअसल सहरावत ने संजय सिंह पर टिकट दिलाने के नाम पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगाया था।

संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि देवेंद्र सहरावत ने मेरे खिलाफ आरोप लगाया है कि मैंने टिकट के लिए शोषण किया है।

उन्होंने कहा कि जब अन्ना का आंदोलन चल रहा था तो एक कांग्रेस के नेता ने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने बीपीएल कार्ड बनाया है। तब भी मैंने कहा था कि अगर यह सच पाया जाता है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई हो।

इसी तरह से एक एमएलए आसिफ खान ने मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और पूरे मीडिया ने मेरे खिलाफ बिना जाने ये खबरें चलाईं, चर्चाएं की लेकिन चार दिन बाद वो भी झूठा साबित हो गया।

संजय सिंह ने सवाल किया कि मैं पूछना चाहता हूं कि सहरावत ने तीन चुनाव आम आदमी पार्टी की तरफ से लड़े, उन्हें कैसे टिकट मिला, उन्होंने क्या फेवर दिया। मैं देवेंद्र सहरावत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा।

उन्हें अदालत में लेकर आऊंगा और उन्हें अपने सारे आरोप साबित करने होंगे। वो अपने किसी गुस्से के लिए दूसरों का चरित्र हनन कर रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा कि सहरावत आम आदमी पार्टी के विधायक जरूर हैं लेकिन जब से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकाला गया है, तब से ही असंतुष्ट हैं और लगातार पार्टी विरोधी बातें कर रहे हैं।

पार्टी उनपर क्या कार्रवाई करेगी इसका फैसला राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली लौटने पर होगा।

https://www.sabguru.com/aap-leader-sukhpal-singh-khaira-hits-out-at-fake-hindu-sadhus-praises-teresas-cannonisation/

किस हद तक गिरेंगे ‘आप’

https://www.sabguru.com/congress-leaders-held-silent-protest-rajghat-ashutoshs-remarks-gandhiji-blog-post/