नई दिल्ली। आप के सांसद व पंजाब चुनाव की प्रचार समिति के अध्यक्ष भगवंत मान ने गुरूवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।
पहली सूची में 19 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। सोमवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में नामों पर अंतिम फैसला लिया गया था।
इसमें अर्जुन पुरस्कार विजेता सज्जन सिंह चीमा को सुल्तानपुर लोधी से दिया टिकट दिया गया है। अबाब सिंह गरेवार- लुधियाना वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे, इन्दरवी सिंह मीजर -अमृतसर, दक्षिण से, मोहन सिंह फलियावाला– फिरोजपुर ग्रामीण से, समरवीर सिंह सिद्धू– फाजिलका से, राजप्रीत सिंह- अजनाला से, जगदीपी सिंह काका ब्रार – मुक्तेश्वर से चुनाव लडेंगे।
गुरजदीप सिंह सिखो– फरीदकोट सीट के उम्मीदवार हैं। ब्रिगेडियर राकुमार – बलाचौरसी से, गुरविंदर सिंह श्यामप्रा – फतेहगढ़ चबड़िया से, गुरप्रीत सिंह लाप्रा – पायल से, रूपिंद्र कौर रूपी- भटिंडा ग्रामीण से उम्मीदवार हैं।
जसवीर सिंह सिखो – धूरी से, अमरजीत सिंह– रोपड़ से, हरजोत सिंह बैंस- सानेवाल सीट से चुनाव लड़ेंगे और हिम्मत सिंह शेरगिल– मोहाली विधानसभा सीट के उम्मीदवार बनाए गए हैं।
इससे पहले सोमवार को पंजाब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है जिसमे कुछ नामों का चयन किया है। इन नामों पर पीएसी की राय लेने के बाद अंतिम निर्णय लिया गया।