नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने शानदार शतक जड़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कैरेबियाई टीम के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही डिविलियर्स विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। डिविलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी के सामने कैरेबियाई गेंदबाज बेबस नजर आए।
डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्के की मदद से शतक पूरा किया। विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओब्रायन नाम है। ओब्रायन ने 2011 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में शतक पूरा किया था।
डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 162 रन की पारी खेली और उन्होंने महज 66 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा विश्व में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया।