आबूरोड। सिटी थाने में शनिवार को सांतपुर के एक युवक का अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ है, पुलिस ने इस मामले में अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नयाखेड़ा निवासी देवाराम पुत्र भूराजी लखारा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके मोबाइल पर शुक्रवार दोपहर करीब 2.45 बजे एक अज्ञात नम्बर से फोन आया। फोन के दूसरी तरफ बोल रहे व्यक्ति ने खुदको उसकी जाति का बताते हुए गुजरात के भीलोड़ा में रहना बताया और उसे सांतपुर स्कूल के बाहर बुलवाया। वह स्कूल के बाहर पहुंचा तो वहां पर दो व्यक्ति खड़े हुए मिले। इस पर एक व्यक्ति ने गुजरात में मंदिर बनने की बात कहते हुए आबूरोड से मार्बल दिलवाने की बात कही और उसे चैकपोस्ट पर ले गए। चैकपोस्ट पर पहुंचते ही वहां पर सफेद रंग की आर जे १६ पीए २०९६ नम्बर की टोयोटा गाड़ी आई। इसमें पहले से ही पांच युवक मौजूद थे। वह भी इस गाड़ी में सवार हो गया, लेकिन गाड़ी रीको की बजाय सरूपगंज की तरफ दौडऩे लगी। उसे शक हुआ तो एक युवक ने उसका मोबाइल छीनकर स्विच ऑफ कर दिया और एक दूसरे युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। कार सरुपगंज टोल नाके पर पहुंची तो कार चालक ने टोल कटवाने के लिए कांच को खोला। इस पर उसने मौका देखकर कांच के बाहर हाथ निकालकर बचाओ-बचाओ चिल्लाना शुरू किया। इस पर टोल नाके पर मदनसिंह ने वाहन को रुकवाया। कार में से उसे निकाला। कार को एक तरफ खड़ी करने को कहा, लेकिन अपहरणकर्ता वाहन समेत फरार हो गए। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है।