नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और उन्हें कराची में होने वाले भारतीय उच्चायुक्त के एक संबोधन को अचानक रद्द करने पर कड़ा विरोध जताया।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले कराची में कराची चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थे। परंतु यह कार्यक्रम अंतिम समय पर रद्द किया गया।
अधिकारियों ने बताया यह कार्यक्रम संभवतः इसलिए रद्द किया गया क्योंकि बंबावाले ने मंगलवार को कश्मीर के विषय पर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई थी और कहा था कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।
अधिकारियों ने कहा कार्यक्रम को रद्द करना आयोजकों के द्वारा बहुत ही ‘अशिष्ट और अनुचित’ व्यवहार है।
बंबावाले ने कहा था कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं मारने चाहिए। दोनों देशों में समस्याएं हैं और पाकिस्तान को चाहिए कि दूसरे देशों पर ध्यान देने से पहले अपनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करे। इस बात से नाराज़ पाकिस्तान सरकर ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया।