Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इश्किया 3 के लिए अभिनेत्री तलाश रहे अभिषेक चौबे – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood इश्किया 3 के लिए अभिनेत्री तलाश रहे अभिषेक चौबे

इश्किया 3 के लिए अभिनेत्री तलाश रहे अभिषेक चौबे

0
इश्किया 3 के लिए अभिनेत्री तलाश रहे अभिषेक चौबे
Abhishek Chaubey looking actress for Ishqiya 3
Abhishek Chaubey looking actress for Ishqiya 3
Abhishek Chaubey looking actress for Ishqiya 3

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक फिल्म इश्किया 3 के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। अभिषेक चौबे ने इश्किया की सफलता के बाद फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ बनाई थी।

हालांकि डेढ़ इश्किया बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। अभिषेक अब इश्किया का तीसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं।

अभिषेक चौबे ने इश्किया 3 के लिए फिल्मों के मुय सितारों नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी को रिपीट किया है लेकिन पिछली दो फिल्मों की तरह नायिका को बदला जा रहा है।

हीरोइन की तलाश अभी की जा रही है। ‘इश्किया’ में विद्या बालन और ‘डेढ़ इश्किया’ में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी ने काम किया था।

‘इश्किया-3’ में कौन अभिनेत्री नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ इश्क फरमाती नजर आएगी, इसकी खोज शुरू हो चुकी है।