Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अभिषेक चौबे संग शुरू से काम की चाहत थी : भूमि पेडनेकर – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अभिषेक चौबे संग शुरू से काम की चाहत थी : भूमि पेडनेकर

अभिषेक चौबे संग शुरू से काम की चाहत थी : भूमि पेडनेकर

0
अभिषेक चौबे संग शुरू से काम की चाहत थी : भूमि पेडनेकर
Abhishek Chaubey was on Bhumi Pednekar's wish list of directors
Abhishek Chaubey was on Bhumi Pednekar’s wish list of directors

मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि अपनी फिल्म ‘सोन चिरैया’ के निर्देशक अभिषेक चौबे के साथ काम करने की शुरू से उनकी ख्वाहिश रही है। फिल्म में वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी।

भूमि ने यहां एक अवॉर्ड समारोह के दौरान कहा कि ‘सोन चिरैया’ के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती। यह एक मुश्किल फिल्म है और हम इसकी शूटिंग करने के लिए तैयार हैं। जिन निर्देशकों के साथ मैं काम करना चाहती थी, अभिषेक उनमें से एक हैं, इसलिए मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।

फिल्म की कहानी चंबल के डाकुओं के इर्द-गिर्द घूमती है और यह 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग चंबल की घाटियों में होगी।

https://www.sabguru.com/dangal-actress-zaira-wasim-molested-on-a-vistara-flight/