नई दिल्ली। भारत के 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अबुधाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि 2017 गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में हम भारत के एक प्रिय मित्र अबु धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के स्वागत की उम्मीद करते हैं।
इस साल 2016 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद थे। गणतन्त्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था।
हर साल की तरह, मुख्य अतिथि के रुप में दूसरे देश के राष्ट्र प्रमुखों को अपने गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित करके उनका स्वागत के द्वारा “अतिथि देवो भव:” की महान भारतीय परंपरा और संस्कृति का अनुसरण भारत करता रहा है।