नई दिल्ली। एक वक्त पाकिस्तान से करीबी रिश्ते रखने वाला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अब भारत के साथ नजदीकी रिश्ते रखने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
यूएई के सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर और अबू धाबी के शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान मंगलवार को भारत पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देश व्यापक रणनीतिक भागीदारी को अंतिम रूप देंगे।
शहजादा गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मुख्य अतिथि होंगे। अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को भी यह सम्मान मिल चुका है।
अबू धाबी के शहजादे पिछले साल फरवरी के बाद मंगलवार को दूसरी बार भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात के दौरान रणनीतिक भागीदारी के तहत रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, अंतरिक्ष आदि पर सहयोग के समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
हाल ही में विदेश राज्यमंत्री और यूएई के उनके समकक्ष के बीच रणनीतिक मसलों पर बातचीत हुई है। यूएई ने भारत में हाल में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के सभी कदमों का समर्थन किया है।
माना जा रहा है कि शहजादे की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 16 समझौते हो सकते हैं। भारत वायु रक्षा तकनीक विकसित करने में यूएई की मदद कर सकता है।
समुद्री गश्त के लिए नौकाएं मुहैया करा सकता है। पुराने सुरक्षा उपकरणों को नया जीवन देने का काम भी हो सकता है।