फिलीपींस। फिलीपींस के दक्षिणी भाग में आतंकवादी संगठन अबु सैय्याफ के आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए फिलीपींस के सैनिक का सिर कटा शव बरामद किया गया।
सुलू के संयुक्त कार्य बल के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल किरीलटो सोबेजाना ने बताया कि सेना के 32 इंफैंट्री बटालियन के सार्जेंट अन्नी सिराजी का सिर उसके शरीर से 50 मीटर दूर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सिराजी का अपहरण संभवत: सुलू में शांति स्थापित करने के प्रयासों की वजह से किया गया होगा।
इससे पहले फिलीपींस के सैनिकों ने रिसोर्ट द्वीप पर इस्लामिक स्टेट से संबद्ध अबु सैय्याफ के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था जो पर्यटकों को अगवा करने में विफल रहने के बाद छुपने का प्रयास कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि सेना अबू सैय्याफ को समाप्त करने के लिए संघर्ष कर रही है जो कि मूल रूप से मुस्लिम अलगाववादी संगठन है। इस संगठन के आतंकवादी ज्यादातर अपहरण और चोरी में संलग्न रहे हैं।