मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि आपसे नफरत करने वालों को प्रेरित करना चाहिए। उनके प्रोत्साहन को भड़काना जरूरी है, इससे इंसान को अकेले खड़े रहने और जीतने के लिए ताकत मिलती है।
अमिताभ का मानना है कि उनसे नफरत और दुर्व्यवहार करने वाले लोग उनके जीवन में काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनके कारण ही वह जीवित और सार्थक रहते हैं।
अमिताभ ने कहा कि दुर्व्यवहार, नफरत और तिरस्कार ही हमें जिंदा और सार्थक बनाए रखते हैं। यदि हम ही नहीं होंगे, तो तिरस्कार नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी आपको अच्छा या पसंद करने के बारे में बताने के लिए आपके घर नहीं आएगा। ऐसा करने वालों और ऐसा न करने वालों को शुभकामनाएं। जो भी आपके खिलाफ खड़ा है उसे भी प्रेरित करना चाहिए।