Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वाराणसी : एबीवीपी की आयुषी बनीं विद्यापीठ की अध्यक्ष - Sabguru News
Home India City News वाराणसी : एबीवीपी की आयुषी बनीं विद्यापीठ की अध्यक्ष

वाराणसी : एबीवीपी की आयुषी बनीं विद्यापीठ की अध्यक्ष

0
वाराणसी : एबीवीपी की आयुषी बनीं विद्यापीठ की अध्यक्ष
ABVP win, Ayusi became president of Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University
ABVP win, Ayusi became president of Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University
ABVP win, Ayusi became president of Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान और मतगणना के बाद विद्यार्थी परिषद की आयुशी श्रीमाली ने अध्यक्ष पर जीत हासिल की।

उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी शशांक रघुवंशी को 173 मतों से पराजित कर दिया। उपाध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी अशोक यादव, महामंत्री पर एकता मंच के नीरज पाण्डेय पुस्तकालय मंत्री पद के लिए एकता मंच के ही अमित यादव ने विजय श्री हासिल की है।


मतगणना के दौरान ही छात्रगुटो में झड़प और हवाई फायरिंग से अमित सिंह नामक छात्र घायल हो गया। उसे मलदहिया स्थित नीजी अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी।

घटना से गुस्साये छात्रो के एक गुट ने सिगरा थाने का गिरफ्तार कर थाने में हंगामा भी किया। जिससे परिसर में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।


इसके पूर्व भारी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतदान शुरु हुआ। मतदान प्रक्रिया अपराह्न दो बजे तक चली। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महामंत्री समेत चार प्रमुख पदों पर 18 जबकि पांच संकाय प्रतिनिधि के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में थे।


मानविकी संकाय पर बने 19 बूथों पर विद्यार्थियों ने वोट डाला। दो बजे मतदान समाप्त होने के बाद साढ़े तीन बजे से आठ टेबुलों पर मतगणना शुरू हुयी। इसके बाद दो टेबल पर रीचेकिंग के बाद परिणाम घोषित किया गया।