जोधपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यो में हुई अनियमितताओं को लेकर पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो टीम ने उनसे दिनभर पूछताछ करने के बाद शाम को गिरफतार कर लिया। राजस्थान उच्च न्यायालय ने श्री सोलंकी को अग्रिम जमानत प्रदान की थी लेकिन सुप्रीमकोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगाते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए तो उनकी गिरफ्तारी की गई है।
ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के अनुसार सोलंकी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोलंकी के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यो में हुई अनियमितताओं की ब्यूरो जांच कर रहा है तथा इसमें काफी रूपयों की हेराफेरी करने का आरोप है।
ब्यूरो ने इन अनियमितताओं को लेकर चार मामले दर्ज किए है और इनमें से एक मामले में शहर के मानसागर क्षेत्र में सामुदायिक भवन के लिए वर्ष 2012-13 में 25 लाख का टेण्डर होने के बाद उसी भवन के लिए वर्ष 2013-14 में 70 लाख रूपए का फिर टेण्डर करने में आरोपी बनाया गया है।