सबगुरु न्यूज-सिरोही। एसीबी में दर्ज खसरा संख्या 1218 की पी की जांच ने भी पूरी रफतार पकड ली है।एसीबी एएसपी नारायणसिंह से सबगुरु न्यूज को बताया कि खसरा संख्या 1218 में पट्टे वितरण के मामले में सभी संबंधित पक्षों को बयान के लिए बुलाया है। इन सभी पक्षों को नोटिस सर्व किए हुए है। उन्होंने बताया कि जांच स्टेप बाय स्टैप चल रही है।
-किया था निरीक्षण
पिछले पखवाडे में जब तहसील न्यायालय ने इस खसरा संख्या में आवंटित किए गए 13 पट्टेधारियों को बेदखली के आदेश देकर उन्हें एक माह की सजा तथा जुर्माने से दंडित किया था, उसी दौरान एसीबी के एएसपी ने आदर्श नगर पर स्थित इस खसरा संख्या का अवलोकन भी किया था। वर्तमान में इस खसरा संख्या के सभी भूखण्डों पर फिर से सीमेंटेड ईंटों की बाउंड्री खडी कर दी गई है। कुछ लोगों ने विद्युत कनेक्शन भी ले लिए हैं।
-अभी भी दो पट्टाधारी बाहर नहीं
खसरा संख्या 1218 में सभी संबंधित जांच एजेंसियां 13 पट्टेधारियों की ही जांच कर रही है। सबगुरु न्यूज के पास इस खसरा संख्या में दो अन्य पट्टेधारियों के पट्टे और रजिस्ट्री की सूचना भी है।