Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ACB quizzes Swati Maliwal on illegal hiring plaint
Home Delhi दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से एसीबी ने पूछे 27 सवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से एसीबी ने पूछे 27 सवाल

0
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से एसीबी ने पूछे 27 सवाल
ACB quizzes Swati Maliwal on illegal hiring plaint
ACB quizzes Swati Maliwal on illegal hiring plaint
ACB quizzes Swati Maliwal on illegal hiring plaint

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) 6 सदस्यीय टीम ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से उनके दफ्तर में जाकर करीब एक घंटे पूछताछ की। इससे पहले आयोग ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।

एसीबी ने दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में जरूरत से ज्यादा स्टाफ रखने के आरोप के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए एसीबी में ये शिकायत की थी।

बरखा ने शिकायत की थी कि महिला आयोग में 85 लोगों को गलत तरीके से रखा गया है और इनमें 90 फीसदी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। एसीबी ने आयोग के दफ्तर में पहले भी छानबीन और पूछताछ कर चुकी है।

वहीं पूछताछ के बाद स्वति मालीवाल ने कहा कि एसीबी ने उनसे 27 सवाल पूछे। स्वति ने कहा कि महिला आयोग ने एक साल में साढ़े 11 हजार शिकायतों पर कार्रवाई की हैं। दिल्ली में जब भी कोई लड़की निर्भया बनती है हम उस कार्रवाई करते हैं।

महिला आयोग पहली बार काम कर रहा है। जेल में डालना है तो जेल में भेज दीजिए, वहां से भी सवाल बंद नहीं होंगे। पहली बार शनिवार को भी दफ्तर खुल रहा है काम कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले केवल आईएएस अधिकारियों की पत्नियों की नियुक्तियां की गई थी लेकिन इस बार सभी नियुक्तियां कमिश्नर ने की हैं नियुक्ति पत्रों पर कमीशन की ही मुहर है।