Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्र ग्रहण का ये रहेगा प्रभाव - Sabguru News
Home Astrology ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्र ग्रहण का ये रहेगा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्र ग्रहण का ये रहेगा प्रभाव

0
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्र ग्रहण का ये रहेगा प्रभाव

चन्द्र ग्रहण 7 अगस्त 2017 को होग्रा। इसका शुरुआती समय रात्रि दस बजकर तिरेपन मिनट रहेगा। अगस्त माह की शुरुआत श्रावण शुक्ल पक्ष नवमी मंगलवार से हुई है। इस बार पूर्णिमा श्रावण शुक्ल सोमवार को चन्द्रग्रहण समस्त भारत में होगा।

खण्ड ग्रास चन्द्र ग्रहण भारत के साथ साथ ऐशिया महाद्वीप, आस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमरीका के पश्चिमी भाग, हिन्द महासागर व पैसिफिकमहासागर में दिखाई देगा।

ग्रहण प्रारम्भ का समय 22 बजकर 53 मिनट
ग्रहण मध्य का समय 23 बजकर 51 मिनट
ग्रहण समाप्त का समय 24 बजकर 48 मिनट

शास्त्रीय मान्यता अनुसार खण्ड ग्रास चन्द्र ग्रहण सोमवार को होने के कारण चूड़ामणि चन्द्र ग्रहण कहा गया है। ऐसे ग्रहण में स्नान, दान, जप, पूजा का विशेष महत्व है।

ग्रहण का सूतक दिनांक 7 अगस्त 2017 को दोपहर 1 बजकर 53 मिनट सें प्रारम्भ होगा। यह ग्रहण श्रवण नक्षत्र व मकर राशि में हो रहा है। यह मेष, सिंह, वृश्चिक व मीन राशि वालों कों लाभ दायक होगा। शेष राशियों में मिलें जुले फल देगा।

चीन, पाकिस्तान ईरान, ईराक़, अफगानिस्तान आदि देशों में युद्ध भय तथा प्राकृतिक प्रकोप देगा।
पर्वतीय क्षेत्रों में काश्मीर, भूटान और अरुणाचल प्रदेश में अशान्ति बढाएगा।

मकर के चन्द्र पर कर्क के सूर्य व मंगल की दृष्टि ग्रहण के समय रहने पर राजनीति व नेताओं में वैमनस्य बढ़ेगा। अराजकता, हिंसा, लूटपाट तथा अपहरण जैसी घटनाए घटित होंगी अग्नि कांड होंगे। फसलों के नुकसान की संभावना है। बाजार मूल्य में तेजी रहेगी।

सौजन्य : भंवरलाल