जयपुुर/जालोर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, खण्ड एवं जिला जालोर में पदस्थ खण्डीय लेखाकार सामेश वशिष्ठ को ढाई हजार रुपए और जयपुर नगर निगम में पदस्थ चपरासी रविन्द्र कुमार शर्मा को पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि वशिष्ठ को परिवादी गनाराम से सिक्योरिटी राशि का चैक देने के एवज में ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सिंह ने बताया कि निगम सिविल लाईन जोन जयपुर में पदस्थ चपरासी रविन्द्र कुमार शर्मा परिवादी धमेन्द्र खण्डेलवाल से उसके पान कियोस्क (दुकान) का वार्षिक किराया जमा कराने की पत्रावली की प्रत्येक फाईल की रसीद कटाने की एवज में पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी एक हजार रुपए पहले ले चुका था। ब्यूरों ने दोनों मामले दर्ज कर जांच कर रहा है।