Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पत्नी, नवजात शिशु की हत्या का आरोपी अरेस्ट – Sabguru News
Home Latest news पत्नी, नवजात शिशु की हत्या का आरोपी अरेस्ट

पत्नी, नवजात शिशु की हत्या का आरोपी अरेस्ट

0
पत्नी, नवजात शिशु की हत्या का आरोपी अरेस्ट
accused of killing wife and newborn arrested in pali
accused of killing wife and newborn arrested in pali
accused of killing wife and newborn arrested in pali

पाली। पाली जिले की साण्डेराव पुलिस ने पत्नी और नवजात शिशु की हत्या कर फरार हुए आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

पाली जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली दीपक भार्गव ने बताया कि 24 सितम्बर को मुलजिम घनश्याम दास पुत्र खीमदास वैष्णव निवासी कुरना थाना गुडाऐन्दला जिला पाली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी पातावा की ढाणी बिरामी में किराए के मकान में रहता था। आरोपी अपनी पत्नी मांगूदेवी व नवजात शिशु की हत्या कर मकान मालिक की मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया था।

पुलिस आरोपी को तलाश रही थी। उस पर 1100 रूपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।

साण्डेराव थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी कस्बा बाला की ढाणी थाना हल्का गुडा ऐन्दला के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल भी जब्त की है।