Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हत्या के मामले मे वांछित फरार खलासी गिरफ्तार – Sabguru News
Home Rajasthan Jodhpur हत्या के मामले मे वांछित फरार खलासी गिरफ्तार

हत्या के मामले मे वांछित फरार खलासी गिरफ्तार

0

arrest

जोधपुर। डांगियावास के जालेली चैराहा के पास 14 नवम्बर को हुई हत्या के मामले में फरार ट्रक खलासी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है। प्रकरण का मुख्य अभियुक्त ट्रक कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

डांगियावास थाना पुलिस ने बताया कि 14 नवम्बर को जालेली चैराहा के पास में एक ट्रक के टूल बॉक्स में युवक का शव मिला था। इस प्रकरण में पुलिस ने एक ट्रक के चालक पंजाब निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र बलवीरसिंह को गिरफ्तार किया गया था।

वहीं वारदात में लिप्त ट्रक के खलासी निशारा पनुआ तरणताल निवासी मंजीत सिंह पुत्र सुवेंद्र सिंह को आज सुबह गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के लूटे गए दो मोबाइल फोन, सिम, कपड़े जैकेट बैग आदि सामान बरामद किए गए है। ट्रक चालक सुखविंदर सिंह को आठ दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था।