Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तेजाब हमले में जिंदा बची रितु सैनी ने किया रैंप पर वॉक – Sabguru News
Home Entertainment तेजाब हमले में जिंदा बची रितु सैनी ने किया रैंप पर वॉक

तेजाब हमले में जिंदा बची रितु सैनी ने किया रैंप पर वॉक

0
तेजाब हमले में जिंदा बची रितु सैनी ने किया रैंप पर वॉक
acid attack survivor Ritu Saini walks at the asian designer week 2017
acid attack survivor Ritu Saini walks at the asian designer week 2017
acid attack survivor Ritu Saini walks at the asian designer week 2017

नई दिल्ली। तेजाब हमले में जिंदा बच गई रितु सैनी ने एशियन डिजाइनर वीक 2017 में शनिवार को डिजाइनर दिशा चड्ढा के परिधानों के लिए रैंप पर वॉक किया।

तीन दिवसीय यह फैशन समारोह तालकोटरा स्टेडियम में चल रहा है। सैनी समारोह के दूसरे दिन रैंप पर नजर आईं।

उन्होंने अपने अनुभव के बारे में कहा कि मैंने कई सारे फैशन कार्यक्रमों में भाग लिया है। एशियन डिजाइनर वीक मेरे लिए खास है, इसने मुझे अच्छा अवसर दिया। संग्रह में डेनिम का उपयोग किया गया है, लेकिन एक नए ‘इंडी डेनिम अवतार में’।

चड्ढा ने कहा कि रितु ने ‘ब्यूटी लाइज विदिन’ अवधारणा को अपने व्यक्तित्व के माध्यम से अच्छी तरह से प्रतिबिंबित किया है।

चड्ढा ने कहा कि डेनिम को पश्चिमी परिधान के रूप में जाना जाता है। हमने इसे भारतीय परिदृश्य में बनाने की कोशिश की है।