![लेखन को चुनौती के रूप में स्वीकार किया : सनी लियोनी लेखन को चुनौती के रूप में स्वीकार किया : सनी लियोनी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/siedsi.jpg)
![After acting, Sunny Leone turns writer, pens short stories titled Sweet Dreams](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/siedsi.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि लेखन को उन्होंने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है।
सनी अपनी पहली किताब’स्वीट ड्रीम्स’ के जरिए लेखन के क्षेत्र में उतरी हैं। सनी का कहना है कि उन्होंने लेखन को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और उन्होंने पूरी कोशिश की है कि उनकी कहानियों में अश्लीलता न हो।
सनी ने कहा कि कहानियों में अंतरंग पलों का जिक्र है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी तरह से अश्लील है।’स्वीट ड्रीम्स’ में अंतरंगता है, लेकिन यह अश्लील नहीं है। मैं नहीं चाहती कि जब मैं कोई कहानी पढ़ूं तो वह पढऩे में असहज हो।
मैं लेखिका नहीं हूं, मैंने पहली बार लिखने की कोशिश की है। लघु कहानियां लिखना मुश्किल होता है क्योंकि इसमें आपको अलग-अलग किरदार रचने होते हैं। किताब को लेकर मेरी कोई उमीदें नहीं हैं, मैं केवल यह चाहती हूं कि लोग इसका मजा उठाएं। यदि मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी तो मैं लिखना जारी रखूंगी।