Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शादी के बंधन में बंधे अभिनेता वीर और शिवानी – Sabguru News
Home Entertainment शादी के बंधन में बंधे अभिनेता वीर और शिवानी

शादी के बंधन में बंधे अभिनेता वीर और शिवानी

0
Actor and comedian Vir Das marries his long term girlfriend, Shivani Mathur
Actor and comedian Vir Das marries his long term girlfriend, Shivani Mathur in a private ceremony in Sri Lanka

मुंबई। पांच साल की मित्रता के बाद अभिनेता वीर दास ने अपनी प्रेमिका शिवानी माथुर के साथ श्रीलंका में एक गुप्त समारोह में शादी कर ली है। यह जोड़ी 19 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधी थी, लेकिन इसका खुलासा अब किया है।

वीर दास ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम चाहते थे कि हमारे शादी समारोह में कम ही लोग मौजूद रहें, इस समारोह के समय रिश्तेदार और करीबी दोस्तों को मिलाकर तकरीबन 100 लोग ही मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता थी कि मेरी शादी बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से हो। शादी समारोह के दौरान यह नियम था कि सभी मेहमान अपने फोन बंद रखेंगे ताकि एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकें।

शादी के इस कार्यक्रम में पूल पार्टी, रॉक कंसर्ट, संगीत और फेरे शामिल थे। एक सूत्र के मुताबिक वीर और शिवानी के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस नवविवाहित जोड़ी को हनीमून पर जाने का समय नहीं मिल पाया है। लेकिन जल्द ही वे समय निकालकर हनीमून पर जाएंगे। अभिनेता वीरदास की अगले साल की शुरूआत के छह महीनों में “संता-बंता” और “मस्तीजादे” प्रदर्शित होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here