![एक्टर रामपाल ने स्वीकारी गैंगस्टर गवली से मुलाकात एक्टर रामपाल ने स्वीकारी गैंगस्टर गवली से मुलाकात](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/02/arjunrampal.jpg)
![actor arjun rampal clarifies meeting with gangster gawali](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/02/gawali.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने गैंगस्टर अरूण गवली से मुलाकात करने की बात पुलिस के सामने स्वीकार की। सूत्रों ने यहां बताया कि अभिनेता ने स्वीकार किया कि जब गवली को स्वास्थ्य जांच के लिए जेजे अस्पताल लाया गया तब उन्होंने उससे मुलाकात की थी।
पुलिस ने गत सप्ताह रामपाल को पुलिस के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए सम्मन भेजा था। इसके बाद रामपाल ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के समक्ष गुरू वार को पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए।
बॉलीवुड अभिनेता ने पुलिस को बताया कि अपनी आने वाली फिल्म जिसमें वह अरूण गवली का किरदार निभा रहे हैं को फिल्माने को लेकर बातचीत के लिए वह जेजे अस्पताल गए थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोका लेकिन गवली बाहर आ गए और तब उन दोनों ने करीब पांच मिनट तक बात की।
गवली को पूर्व शिवसेना नेता कमलाकर जामसांडेकर की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और वह तंजोले जेल में बंद है। रामपाल सरकारी जेजे अस्पताल में गवली से मिले थे जिसे लेकर विवाद हो गया।