जम्मू। अभिनेता व समाज सेवक नाना पाटेकर बुधवार को जम्मू संभाग के अंतराष्ट्रीय क्षेत्र में स्थित साम्बा सेक्टर में पानसर मन्यारी स्थित बीएसएसफ कैंप में पहुंचे और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ काफी समय बिताया।
जवानों के कार्य व मुश्किलों को बारीकी से समझते हुए उन्होंने जवानों के हौसले की दाद दी।
पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री द्वारा काले धन की रोकधाम के लिए उठाए गए कदम के बारे में आप क्या कहना है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम स्वागत योग्य है और इससे देश का ही भला होगा। यह कदम काले धन वालों के लिए एक कड़वा घूंट है।
उन्होंने कहा कि मैं न तो भाजपाई हूं, न कांग्रेसी हूं, न समाजवादी का कार्यकर्ता हूं बल्कि मैं तो एक आम नागरिक हूं जिसके तहत मैं यह कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा काले धन को लेकर उठाया गया यह कदम सराहनीय व देशहित में है।
इसमें शुरुआती दौर में जनता को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किन्तु इससे काले धन पर जो प्रहार हुआ है वह स्वागत योग्य है।
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान किन कठिनाईयों व बहादुरी से सीमा रेखा की सुरक्षा में लगे हुए हैं यह एक सहारानीय व देशभक्ति से भरा कदम है।
सीमा पर पाक गोलीबारी का मुंहतोड़ जबाव देते हुए अपने प्राणों की भी परवाह न करना देशभक्ति व देश के लोगों की सुरक्षा के प्रति अग्रनि रहना बीएसएफ के जवानों में कूट-कूटर भरा है। इस अवसर सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को भी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।