नागदा। उद्योग नगरी नागदा में जिला न्यायालय के आदेश पर इंदौर के एक फिल्म कारोबारी से धोखाधड़ी करने के मामले में अभिनेता नरेंद्र सिंह निवासी मुंबई को जेल भेज दिया गया है। अदालत ने अभिनेता को धोखाधड़ी के मामले में दोषी करार दिया।
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र सिंह एवं अन्य के खिलाफ बिड़लाग्राम नागदा में पांच जनवरी को प्रकरण दर्ज हुआ था। यह कायमी फिल्म निर्माता व कंस्टक्शन कंपनी के मालिक एम. बेग निवासी विजय नगर इंदौर की शिकायत पर हुई थी।
फरियादी बेग के अभिभाषक ओमप्रकाश मेतवासा निवासी नागदा के मुुताबिक प्रकरण के एक आरोपी नरेंद्रसिंह को नागदा पुलिस ने मुुुंबई से हिरासत मेें लेकर न्यायालय में पेश किया। अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना नागदा में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी नरेंद्र, दिलीप दवे, हैदर कौला विनोद निश्चल सभी निवासी मुबंई ने मिलकर इंदौर के बेग फिल्म के मालिक से एक अनुबंध किया था।
आरोपियों ने निर्माता बेग की फिल्म तेरे इश्क में कुर्बान को रिलीज के लिए राशि ली थी। बाद में यह काम अनुबंध के मुताबिक नहीं हुआ। बाद में एक दिन बेग जब नागदा अपने रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में आए तो इन आरोपियों ने इस विवाद को लेकर दूरभाष पर धमकी दी थी।
उसी दिन बिड़लाग्राम थाना नागदा में इन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। दो दिन पहले नागदा पुलिस मुबंई पहुुंची और एक आरोपी नरेंद्र को पकड़ कर लाई थी। शेष आरोपी अभी फरार है।