Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वाल्डो को लगता है भूतों से डर – Sabguru News
Home Entertainment अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वाल्डो को लगता है भूतों से डर

अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वाल्डो को लगता है भूतों से डर

0
अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वाल्डो को लगता है भूतों से डर
Actor Nicolas Coster-Waldo feels afraid of ghosts

लॉस एंजेलिस | अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वाल्डो को भले ही भूतों पर विश्वास नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें भूतों से डर लगता है। एक साक्षात्कार में 47 वर्षीय अभिनेता ने यह स्वीकार किया कि वह कोई भी हॉरर फिल्म नहीं देख सकते। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2013 की अपनी फिल्म ‘ममा’ भी नहीं देख सकते जिसमें उन्होंने खुद भी अभिनय किया था ।

निकोलाज ने कहा, मैं भूतों में विश्वास नहीं करता लेकिन फिर भी मुझे उनसे डर लगता है। मैं भूतों की फिल्में नहीं देख सकता। मैंने कुछ वर्षो पहले ‘ममा’ में काम किया था और मैंने इसे अब तक नहीं देखा। इसलिए अगर मैं कहूं कि मुझे भूतों पर विश्वास नहीं है, तो इसका साफ तौर पर यही मतलब है कि यह झूठ है।