मुंबई। फिल्मकार करण जौहर को लगता है कि फिल्म जगत के लोगों से जिस तरह की उम्मीदें की जाती है, उसके कारण वह खोए खोए रहते हैं।
उन्होंने कहा कि चूंकि कलाकारों को ‘बहुत सारी चीजों’ पर ध्यान देना होता है, इसलिए अकसर उनके दोस्त स्थायी की बजाय अस्थायी होते हैं।
करण ने कहा कि फिल्म जगत के लोगों के दोस्त नहीं होते। उन्हें बहुत सारी दूसरी चीजों पर ध्यान देना होता है। मैंन खासतौर पर फिल्म कलाकारों के बारे में यह देखा है कि उनके दोस्त नहीं होते और जो होते हैं वह कम समय के लिए होते हैं।
उन्होंंने कहा कि एक फिल्म से दूसरी फिल्म तक यह बदलता रहता है। मैं भी ऐसा ही दोस्त रहा हूं जो अस्थायी होता है। मैंने खुद भी इस तरह के दोस्त बनाए हैं। मुझे नहीं पता कि यह कैसा लगता है। फिल्मकार ने टाइम्स लिटफेस्ट में यह सब कहा।