Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक्ट्रेस आयशा टाकिया खोलेंगी शाकाहारी रेस्तरां – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood एक्ट्रेस आयशा टाकिया खोलेंगी शाकाहारी रेस्तरां

एक्ट्रेस आयशा टाकिया खोलेंगी शाकाहारी रेस्तरां

0
एक्ट्रेस आयशा टाकिया खोलेंगी शाकाहारी रेस्तरां
Actress Ayesha Takia planning Vegan Restaurant
Actress Ayesha Takia planning Vegan Restaurant
Actress Ayesha Takia planning Vegan Restaurant

नई दिल्ली। संगीत अल्बम ‘जिंदगी ये जिंदगी’ के गीत ‘जिंदगी तुझसे क्या करें शिकवे’ से दोबारा दर्शकों से रूबरू होने वाली अभिनेत्री आयशा टाकिया ने कहा कि वह एक शाकाहारी रेस्तरां खोलने की योजना बना रही हैं।

आयशा ने बताया कि मैं एक शाकाहारी रेस्तरां खोलने की योजना बना रही हूं। मेनू तैयार है और हम इन्हें चख रहे हैं। हम एक जगह बुक कर चुके हैं और इसलिए हम इसे जल्द ही शुरू करने की योजना बना रहे हैं। मैं हमेशा से ऐसा करना चाहती थी।

फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

पिछले सात साल से शाकाहारी जीवनशैली जी रहीं आयशा (31) ने कहा कि मैं यही जीवनशैली अपना रही हूं। अभी हम रेस्तरां के लिए एक नाम ढूंढ़ने में लगे हैं।

आयशा वर्ष 2013 की फिल्म ‘आप के लिए हम’ के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। घर बसाने के बाद अब वह फिल्म ‘बोरीवली का ब्रूस ली’ के जरिए एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं।