Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
“उफ! ये नादानियां” में गेस्ट होंगी देबिना बनर्जी – Sabguru News
Home Entertainment “उफ! ये नादानियां” में गेस्ट होंगी देबिना बनर्जी

“उफ! ये नादानियां” में गेस्ट होंगी देबिना बनर्जी

0
actress debina bonnerjee to do chirpy cameo in uff! yeh nadaniyaan
actress debina bonnerjee to do chirpy cameo in uff! yeh nadaniyaan

नई दिल्ली। टीवी धारावाहिक “उफ! ये नादानियां” में मनोरंजन और हास्य का नया तड़का लगाने अभिनेत्री देबिना बनर्जी आ रही हैं, जो धारावाहिक में मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगी।

देबिना इससे पहले “चिडिया घर” और “रामायण” जैसे टीवी धारावाहिकों और रिएलिटी टीवी शो “खतरों के खिलाड़ी” में भी दिखाई दे चुकी हैं।

“उफ! ये…” में वह एक पंजाबी युवती की भूमिका में नजर आएंगी। वर्मा परिवार के इर्द-गिर्द घूमने वाली कहानी में भड़कीले रंगों वाले कपड़े पहने देबिना अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाती दिखेंगी।

देबिना ने एक बयान में कहा कि मेरा किरदार काफी जिंदादिल, खुशमिजाज और वाचाल लड़की का है, जो महत्वकांक्षी भी है और मजाकिया भी। मैं वर्मा परिवार की मौज-मस्ती और शोर-गुल भरी जिंदगी में चटपटा तड़का लगाने आ रही हूं। धारावाहिक में देबिना का प्रवेश निशा के नाम से वर्मा परिवार में शुक्रवार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here