मुंबई। बॉलीवुड के सी श्रेणी फिल्म निर्माता और निर्देशक के खिलाफ एक फिल्म अभिनेत्री ने फर्जी नग्न वीडियो फोटो भेजने के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है।
यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब अभिनेत्री की आने वाली हिंदी फिल्म का ट्रेलर देखते समय फिल्म में उसकी नग्न फोटो दिखाई गई। इसके बाद अभिनेत्री के दोस्तों ने नग्न फोटो होने की जानकारी उसे दी।
सी ग्रेड की फिल्म बनाने वाले कांति शाह के खिलाफ अभिनेत्री ने शांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि किसी अन्य महिला के न ग्न फोटो पर उसका चेहरा जोड़ा गया है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि जब उसने वीडियो देखा तब उसे पता चला कि किसी अन्य महिला के नग्न फोटो पर उसका चेहरा जोड़ा गया है।
पुलिस ने मामले को साइबर सेल के हवाले कर दिया है। कांति शाह के सहयोगियों ने कहा है कि अभिनेत्री ने फिल्म में काम किया है और जो भी सीन लिए गए हैं वह अभिनेत्री की रजामंदी से लिए गए।
अभिनेत्री अधिक रूपयों की मांग कर रही थी जिसे पूरा नहीं करने पर उसने शाह की छबि को खराब करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि शाह कुछ काम से मु ंबई के बाहर गए हुए हैं और जैसे ही वह मुंबई वापस लौटेंगे शांताक्रूज पुलिस स्टेशन से संपर्क करेंगे।