Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
happy birthday : जेनेलिया डिसूजा का 28वां जन्मदिन – Sabguru News
Home Entertainment happy birthday : जेनेलिया डिसूजा का 28वां जन्मदिन

happy birthday : जेनेलिया डिसूजा का 28वां जन्मदिन

0
happy birthday : जेनेलिया डिसूजा का 28वां जन्मदिन
happy birthday : actress genelia dsouza turns 28
happy birthday : actress genelia dsouza turns 28
happy birthday : actress genelia dsouza turns 28

नई दिल्ली। भारतीय फिल्म जगत की अभिनेत्री, मॉडल, और मेजबान जेनेलिया डिसूजा जिन्होंने कई दक्षिण भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

5 अगस्त को जेनेलिया का 28वां जन्मदिन है। जेनेलिया का जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई में एक मंगलोरियन कैथोलिक परिवार में हुआ था।

2003 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म, तुझे मेरी कसम की शूटिंग के समय अपनी डिग्री पूरी की। जेनेलिया ने 15 साल की उम्र में अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट किया था। जिसके बाद उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ ‘पार्कर पेन’ वाणिज्यिक के लिए चुना गया था।

happy birthday : actress genelia dsouza turns 28
happy birthday : actress genelia dsouza turns 28

अमिताभ बच्चन के साथ पार्कर पेन वाणिज्यिक से उन्हें व्यापक ध्यान प्राप्त हुआ।बाद में उन्होंने क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत के साथ 2003 क्रिकेट विश्व कप और फेयर एंड लवली विज्ञापन किया था। उन्होंने।2003 में जेनेलिया ने बॉक्स ऑफिस हीट के साथ ‘तुझे मेरी कसम ‘से अपने अभिनय कैरियर शुरुआत की। 2003-2005 के दौरान उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया।

जेनेलिया ने 2006 में अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किया।तेलुगु और तमिल में कई व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में अभिनय करने के बाद, जेनेलिया ने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक के रूप में खुद को स्थापित किया है।

happy birthday : actress genelia dsouza turns 28
happy birthday : actress genelia dsouza turns 28

मुख्यधारा अभिनय के अलावा, जेनेलिया ने टेलीविजन शो बिग स्विच की मेजबानी भी की है और फैंटा, वर्जिन मोबाइल इंडिया, फास्टट्रैक, एलजी मोबाइल, गार्नियर लाइट, मार्गो, पर्क इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर है। जेनेलिया की दूसरी बॉलीवुड फिल्म ‘मस्ती’ थी।

जेनेलिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया जिसमें ‘बॉय्स’,’मेरे बाप पहले आप’,’जाने तू या जाने ना’,’लाईफ पार्टनर’,’चांस पे डांस’ और ‘फोर्स’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

जेनेलिया डिसूजा ने  3 फरवरी 2012 को अभिनेता रितेश देशमुख से शादी कर ली।उनका एक बेटा भी है-रियान।