Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
काजोल को महसूस हुआ त्वचा के महत्व का अहसास – Sabguru News
Home Entertainment काजोल को महसूस हुआ त्वचा के महत्व का अहसास

काजोल को महसूस हुआ त्वचा के महत्व का अहसास

0
काजोल को महसूस हुआ त्वचा के महत्व का अहसास
actress kajol gives out her skincare secret

actress kajol gives out her skincare secret

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को अब त्वचा के महत्व का अहसास हो गया है। काजोल को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक से अधिक का समय हो गया।

मेरा काम अभिनय करना है, हर समय खूबसूरत दिखना नहीं :…

काजोल का कहना है कि जब उन्होंने रूपहले पर्दे की दुनिया में कदम रखा तो अपनी त्वचा की देखभाल को गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन अब समय के साथ उन्हें इसके महत्व का अहसास हो रहा है।

कूल फैशन आइट्म्स के फेर में, न बनें फूल

काजोल ने कहा मैं इससे पहले त्वचा की देखभाल नहीं करती थी। जब मैंने फिल्मी दुनिया में शुरुआत की तो उस समय मैं युवा थी और काफी मेहनत करती थी, लेकिन मुझे लगता है जब आप बड़े होते हैं, तो महसूस होता है कि आप बदल रहे हैं और दुनिया बदल रही हैं। मैंने रोजाना त्वचा की देखभाल करनी शुरू की और अब भी कर रही हूं।

कुछ खास चाय के प्याले, जानिए खूबियां

काजोल ने बताया कि त्वचा की दैनिक देखभाल के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका धोना, साफ करना, नमी और रोज रात में मेकअप उतारना, दिन में आठ गिलास पानी पीना है।