Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केट विंसलेट का बच्चों पर सोशल मीडिया बैन – Sabguru News
Home Entertainment केट विंसलेट का बच्चों पर सोशल मीडिया बैन

केट विंसलेट का बच्चों पर सोशल मीडिया बैन

0
केट विंसलेट का बच्चों पर सोशल मीडिया बैन
Actress Kate Winslet bans her children from using social media to save to self esteem
Actress Kate Winslet bans her children from using social media to save to self esteem
Actress Kate Winslet bans her children from using social media to save to self esteem

लंदन। अभिनेत्री केट विंसलेट ने अपने दोनों बच्चों पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। केट का मानना है कि इससे उनके आत्मसम्मान को कई प्रकार से नुकसान पहुंच सकता है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 40 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स को बंद करवा दिया है। केट ने सोशल नेटवर्क के दुष्प्रभाव से अपनी किशोर बेटी मिया और 11 वर्षीय बेटे जो को बचाने के लिए इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

Actress Kate Winslet bans her children from using social media to save to self esteem
Actress Kate Winslet bans her children from using social media to save to self esteem

‘स्टीव जॉब’ अभिनेत्री ने कहा कि इसका किशोरियों के आत्म सम्मान पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि वह अपने आप को कुछ इस तरह से तैयार करते हैं कि लोग उन्हें पसंद करें।

इसके साथ खाने पीने संंबंधी विकारों, अधिक गुस्सा आना जैसी तमाम समस्यां भी इसके इस्तेमाल से उत्पन्न होती हैं। यही कारण है कि हमारे घर में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है।