Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अभिनेत्री का आरोप, भोपाल में नामी होटल के स्टाफ ने की छेड़छाड़ - Sabguru News
Home India City News अभिनेत्री का आरोप, भोपाल में नामी होटल के स्टाफ ने की छेड़छाड़

अभिनेत्री का आरोप, भोपाल में नामी होटल के स्टाफ ने की छेड़छाड़

0
अभिनेत्री का आरोप, भोपाल में नामी होटल के स्टाफ ने की छेड़छाड़
actress khushi mukherjee allegedly sexually harassed by a hotel staff in bhopal
actress khushi mukherjee allegedly sexually harassed by a hotel staff in bhopal
actress khushi mukherjee allegedly sexually harassed by a hotel staff in bhopal

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में शूट हो रही एक बॉलीवुड फिल्म में काम रही साउथ इंडियन खुशी मुखर्जी ने यहां एक होटल स्टाफ पर छेडख़ानी का आरोप लगाया है।

एक्ट्रेस का कहना है कि रात को जब वह अपने कमरे में सोई हुई थीं, तो एक होटल स्टॉफ ने कमरे में दाखिल होकर उनके साथ बदसलूकी की। हालांकि, होटल प्रबंधन ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रही हैं।

होटल प्रबंधन का यह भी कहना है कि एक्ट्रेस शराब पीकर होटल आई थीं। पुलिस ने इस मामले में केस रजिस्टर कर लिया है।

बता दें कि फिल्म ‘सत्ता परिवर्तन’ की शूटिंग के सिलसिले में अभिनेत्री खुशी 15 दिनों से भोपाल में हैं। तमिल फिल्म अंजलतुरई (2013) और उसके बाद दो तेलुगू फिल्म ‘डोंगाप्रेमा’ और ‘हार्ट अटैक’ कर चुकीं खुशी मुखर्जी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।


क्या कहना है एक्ट्रेस का


एक्ट्रेस का कहना है कि वह शुक्रवार रात अपने कमरे में सोई हुई थीं कि तभी दीपक नाम का होटल स्टाफ कमरे में दाखिल हुआ। एक्ट्रेस के मुताबिक, वह कमरे में आया और उन्हें छूने की कोशिश की। इस पर वह जोर से चिल्लाईं जिसके बाद वह भाग गया। एक्ट्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि होटल प्रबंधन ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया।


क्या कहना है होटल प्रबंधन का


होटल के मैनेजर अब्दुल जलील का कहना है कि रात को तीन बजे कमरे का दरवाजा खुला था। होटल स्टॉफ ने दरवाजा बंद कराने के लिए घंटी बजाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला तो वह अंदर चला गया। होटल प्रबंधन का कहना है कि एक्ट्रेस सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं।

actress sexually harassed by a hotel staff in bhopal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here