भोपाल। फिल्म एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी होटल प्रबंधन के खिलाफ 10 लाख रुपए का मानहानि का दावा करने जा रही हैं। खुशी का कहना है कि जिस तरह होटल प्रबंधन ने मीडिया प्लेटफार्म पर उसके खिलाफ अपशब्द कहे, उससे वह आहत है। उसके मान-सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। वहीं, पुलिस ने आरोपी नाबालिग हाउस कीपर को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश कर दिया।
खुशी ने बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से होटल प्रबंधन ने उसे बदनाम करने की कोशिश की, उससे कोलकाता में उनका परिवार भी सदमे में आ गया है। उनकी मां को हाइपरटेंशन की प्रॉब्लम है। रुढ्ढङ्कश्व ञ्जङ्क में होटल के मैनेजर जलील ने जिस तरह से मुझे जलील करने की कोशिश की, उससे मेरी भी दिमागी परेशानी बढ़ गई थी। अब मैनेजर या तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और होटल का मालिक उसे नौकरी से निकाले, नहीं तो वह 10 लाख रुपए का मानहानि का दावा झेलने के लिए तैयार रहे।’
आरोप पर अडिग
खुशी का कहना है-CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि लडक़ा कमरे के अंदर गया था। बाद में वह अपनी चप्पल छोडक़र भागा। फिर उसे डांटा भी गया और उसने गलती भी मानी। उसके बाद भी लाइव टीवी में लडक़े के माध्यम से मुझ पर झूठा लांछन लगाया गया। लडक़े को तो माफ कर सकती हूं, लेकिन होटल प्रबंधन को नहीं।’
क्या था मामला
मध्य प्रदेश की राजधानी में शूट हो रही एक बॉलीवुड फिल्म में काम रही साउथ इंडियन खुशी मुखर्जी ने होटल अमर विलास के स्टाफ पर छेडख़ानी का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस का कहना था कि रात को जब वह अपने कमरे में सोई हुई थी, तो एक होटल स्टाफ ने कमरे में दाखिल होकर उनके साथ बदसलूकी की।
हालांकि, होटल प्रबंधन ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रही है। होटल प्रबंधन का यह भी कहना था कि एक्ट्रेस शराब पीकर होटल आई थी।
एमपी नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिल्म की शूट के लिए खुशी 15 दिनों से भोपाल में हैं। तमिल फिल्म अंजलतुरई (2013) और उसके बाद दो तेलुगू फिल्म ‘डोंगाप्रेमा’ और ‘हार्ट अटैक’ कर चुकीं खुशी मुखर्जी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।