अलुवा। केरल पुलिस ने इसी वर्ष फरवरी में एक बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री के अपहरण मामले में सोमवार को मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप को हिरासत में ले लिया। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के कार्यालय ने दिलीप को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
पिछले महीने भी दिलीप से मामले में पुलिस ने 13 घंटे तक पूछताछ की थी, हालांकि पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
सोमवार को दिलीप के साथ किसी अज्ञात जगह पर पूछताछ की गई और पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दिलीप को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार की शाह करीब 7.20 बजे दिलीप को पूछताछ वाली जगह से अलुवा पुलिस क्लब ले जाया गया। दिलीप पर 17 फरवरी को अभिनेत्री के अपहरण में शामिल होने का आरोप है।
अमरनाथ यात्रियों, पुलिस पर आतंकवादी हमला, 7 की मौत
कांग्रेस ने स्वीकारा, राहुल-चीनी राजदूत की मुलाकात हुई थी
मानव ढाल बनने वाले कश्मीरी को 10 लाख रुपए देने के निर्देश
कंपनी के 50,000 रुपए से अधिक के उपहार पर लगेगा GST
17 फरवरी को केरल की इस बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री का सड़क मार्ग से त्रिशूर से कोच्चि जाते हुए बीच में अपहरण कर लिया गया था। अपहरण किए जाने के करीब दो घंटे बाद अभिनेत्री को निर्देशक-अभिनेता लाल के घर के बाहर फेंक दिया गया। लाल ने ही अभिनेत्री की करुण गाथा सुनने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
आरोप है कि अभिनेत्री के साथ रास्ते में बदसलूकी भी की गई। जांचकर्ता पुलिस टीम ने अपहरण में शामिल पल्सर सोनी और उसके सहयोगी को एक सप्ताह बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।
दिलीप के सहयोगी और अभिनय से निर्देशन में कदम रखने वाले नादिर शाह से 13 घंटे तक चली पूछताछ के बाद साजिश की बात सामने आई थी।