Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फॉरएवर में जोरदार स्टंट करेंगी एक्ट्रेस लीजा रे – Sabguru News
Home Entertainment फॉरएवर में जोरदार स्टंट करेंगी एक्ट्रेस लीजा रे

फॉरएवर में जोरदार स्टंट करेंगी एक्ट्रेस लीजा रे

0
फॉरएवर में जोरदार स्टंट करेंगी एक्ट्रेस लीजा रे
actress lisa ray to perform stunts in ishq forever
actress lisa ray to perform stunts in ishq forever
actress lisa ray to perform stunts in ishq forever

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे अपनी आने वाली फिल्म इश्क फॉरएवर में जोरदार स्टंट करती नजर आएंगी। लीजा रे इन दिनों इश्क फॉरएवर नामक फिल्म में एक खुफिया एजेंट का रोल कर रही हैं।

इस फिल्म में लीजा खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी, जिसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं। उन्होंने ग्रैंडमास्टर शिफूजी से लगभग एक महीने तक कड़ी ट्रेनिंग ली है।

लीजा यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनकी यह वापसी प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम न हो। लीजा रे ने कहा कि मैं पर्दे पर एक सशक्त और एक्शन केंद्रित किरदार निभाकर बहुत उत्साहित हूं।

मास्टर शिफूजी के साथ प्रशिक्षण सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक स्तर पर आत्मविश्वास बढ़ाने वाला भी रहा। इस फिल्म का निर्माण अजय शाह, हैरी गांधी और शब्बीर बॉक्सवाला ने किया है, जबकि इसका निर्देशन संजय दायमा ने किया है। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here