Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ड्रग रैकेट में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम बेवजह घसीटा जा रहा - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ड्रग रैकेट में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम बेवजह घसीटा जा रहा

ड्रग रैकेट में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम बेवजह घसीटा जा रहा

0
ड्रग रैकेट में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम बेवजह घसीटा जा रहा
actress Mamta Kulkarni is under scanner for an international Drug racket
actress Mamta Kulkarni is under scanner for an international Drug racket
actress Mamta Kulkarni is under scanner for an international Drug racket

मुंबई। इंटरनेशनल स्तर पर फैले ड्रग रैकेट में स्मगलर विक्की स्वामी का नाम आने के बाद संभावना जताई जा रही है कि एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी से पूछताछ की जा सकती है।

इस मामले में अपना मुंह खोलते हुए विक्की गोस्वामी ने कहा है कि ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी मेरी पत्नी नहीं है और उसे बेवजह घसीटा जा रहा है। वह सिलेब्रिटी है, उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है। रही बात मेरी तो मैं स्वर्ण कारोबारी हूं। सरकार ने मुझे स्वर्ण कारोबार करने का लाइसेंस दिया है।

गौरतलब है कि सोलापुर की एवोन लाइफ साइंस कंपनी के डायरेक्टर और रैकेट के मुखिया मनोज जैन की गिरफ्तारी के बाद इंटरनेशनल स्तर पर फैले इस ड्रग रैकेट की कई अहम जानकारियां ठाणे पुलिस को मिली हैं।

मामले में कुख्यात इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर विक्की गोस्वामी का नाम आने के बाद ठाणे पुलिस विक्की गोस्वामी व उसकी पत्नी ममता कुलकर्णी से पूछताछ कर सकती है। इस पर अपनी सफाई देते हुए विक्की गोस्वामी ने कहा है कि मेरा ड्रग रैके ट से कोई संबंध नहीं है। मैं तो स्वर्ण कारोबारी हूं और न ही एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी मेरी पत्नी है।

ममता के सवाल पर विक्की गोस्वामी का कहना है कि वह एक सेलीब्रिटी है और हर कोई उसके नाम को भुनाने की कोशिश में लगा हुआ है। हालांकि ठाणे पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि वह विक्की गोस्वामी की पूर्व पत्नी और ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी से भी पूछताछ कर सकती है।

बतादें कि ड्रग रैकेट में जैन के साथ पुनीत श्रृंगी और हरदीप सिंह गिल को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की तरफ से मनोज जैन के माहिम, हरदीप सिंह के कलंबोली और श्रृंगी के विरार स्थित घर पर छापेमारी और तलाशी की गई है। पुलिस ने तलाशी की जानकारी देने से इनकार किया है।